ग्लोबल टीचर अवार्ड (Global Teacher Award) के लिए चुने गए भागलपुर के सत्यम मिश्रा, 17 देशों में बच्चों को दे चुके हैं शिक्षा

शिक्षा के क्षेत्र में दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित सम्मानों में से एक ग्लोबल टीचर अवार्ड (Global Teacher Award) के लिए भागलपुर (Bhagalpur) के सत्यम मिश्रा (Satyam Mishra) का चयन हुआ है. वार्की फाउंडेशन (Varkey Foundation) की ओर से दिए जाने वाले अवार्ड के लिए भारत समेत 170 देशों के 50 शिक्षकों की सूची जारी की गई है.

इसमें भारत के 2 शिक्षक (भागलपुर के सत्यम मिश्रा और तेलंगाना की मेघना मुसुनूरी) के नाम शामिल हैं. सत्यम गणित के शिक्षक हैं. हैदराबाद की मेघना मुसुनूरी सामाजिक अध्ययन, अंग्रेजी और गणित की शिक्षिका हैं. सत्यम ने 10 लाख अमेरिकी डॉलर के वैश्विक शिक्षक पुरस्कार के लिए 50 शिक्षकों में जगह बनाई है. इसके लिए 121 देशों के 8000 से अधिक शिक्षकों का नामांकन आया था. वैश्विक शिक्षक पुरस्कार का आयोजन वार्की फाउंडेशन यूनेस्को के साथ मिलकर करता है.

सत्यम इन दिनों बच्चों की पढ़ाई के लिए अलग-अलग तरीके इजाद कर रहे हैं. उन्होंने आठ ऐसे फार्मूले बनाए हैं, जिन्हें अपनाकर बच्चों को आसानी से पढ़ाया जा सकता है. वह अलग-अलग चैप्टर के लिए अलग-अलग मेथड तैयार कर रहे हैं. इसके लिए उन्हें 2019 में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के तहत ग्लोबल सेपर्स कम्युनिटी में सेपर्स के रूप में चुना गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram