बिहार में लॉकडाउन के चलते लोगों का बाहर निकलना मुश्किल है. ऐसे में डेथ सर्टिफिकेट ( death certificate ) बनवाने के लिए लोगों का दफ्तरों में आना-जाना मुश्किल हो गया है। ऐसे में अब नगर विकास विभाग ने संवेदनशीलता दिखाते हुए परिजनों को मौत के बाद महीनों तक कार्यालय के चक्कर लगाने से राहत देने का फैसला किया है. अब नई व्यवस्था के तहत लोगों को मृत्यु प्रमाण पत्र ( death certificate ) सीधे एसएमएस, ईमेल और पंजीकृत डाक से भेजने का निर्णय लिया गया है।
जारी नए निर्देश के अनुसार आवेदन के समय आवेदक की ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर लिया जाएगा। परिवार के जन्म प्रमाण पत्र के साथ आवेदक के नंबर पर एक एसएमएस भेजा जाएगा। इसके साथ ही सर्टिफिकेट उनकी ईमेल आईडी पर भी भेजा जाएगा। यदि व्यक्ति पंजीकृत डाक के माध्यम से अपने पते पर प्रमाण पत्र प्राप्त करना चाहता है, तो डाक द्वारा प्रमाण पत्र की मूल प्रति उसके पते पर भी भेजी जा सकती है।
वैसे गरीब लोग जिनके पास कोई ईमेल आईडी या एसएमएस की सुविधा नहीं है, वे भी तत्काल प्रमाण पत्र की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। नए निर्देशों के अनुसार जिनके पास ईमेल आईडी नहीं है या देना नहीं चाहते हैं, उनसे पूर्व-मुद्रित घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करके या अंगूठे का निशान लगाकर लिया जाएगा। उसे मृत्यु प्रमाण पत्र ( death certificate ) पंजीकृत डाक के माध्यम से भेजा जाएगा।
Also Read : बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ‘प्रत्ययअमृत (Pratyay Amrit)’ बने अपर मुख्य सचिव
GET DAILY BIHAR CURRENT AFFAIRS : JOIN TELEGRAM
FOR TEST SERIES AND PDF : DOWNLOAD OUR APP
CURRENT AFFAIRS REVISON – E- BOOKS
One thought on “बिहार में एसएमएस, ई-मेल और रजिस्ट्री के जरिए लोगों के घर पहुंचेगा मृत्यु प्रमाण पत्र ( death certificate )”