बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ‘प्रत्ययअमृत (Pratyay Amrit)’ बने अपर मुख्य सचिव

बिहार सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत (Pratyay Amrit) को पदोन्नत किया है। राज्य सरकार ने उन्हें अपर मुख्य सचिव के रूप में पदोन्नत किया है। सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 1991 बैच के आईएएस अधिकारी प्रत्यय अमृत (Pratyay Amrit) को अपर मुख्य सचिव के रूप में पदोन्नत किया गया है। इनके अलावा, बिहार सरकार ने एक IPS अधिकारी का भी तबादला किया है। डीआईजी एस प्रेमलता को होम गार्ड का उप महानिरीक्षक बनाया गया है। गृह विभाग प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 2006 बैच की आईपीएस अफसर एस प्रेमलथा को होमगार्ड की डीआईजी सह महासमादेष्टा की जिम्मेदारी दी गई है.

इनके अलावा भोजपुर के एसपी राकेश कुमार दूबे को अश्वारोही विशेष सशस्त्र पुलिस के कमांडेंट का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है तथा अपराध अभिलेख ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला को पटना होमगार्ड के कमांडेंट बनाया है. साथ ही इन्हें सहायक अग्निशमन पदाधिकारी की भी जिम्मेदारी दी गई है.

Also Read : बिहार में कोरोना संक्रमितों में खतरनाक ब्लैक फंगस

GET DAILY BIHAR CURRENT AFFAIRS : JOIN TELEGRAM

FOR TEST SERIES AND PDF : DOWNLOAD OUR APP

CURRENT AFFAIRS REVISON – E- BOOKS

One thought on “बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ‘प्रत्ययअमृत (Pratyay Amrit)’ बने अपर मुख्य सचिव”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram