काजीरंगा निदेशक डॉ. सोनाली घोष ने जीता प्रतिष्ठित केंटन आर. मिलर अवॉर्ड (Dr. Sonali Ghosh wins prestigious Kenton R. Miller Award)

Kenton R. Miller Award

👉 काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान एवं टाइगर रिज़र्व की निदेशक डॉ. सोनाली घोष को प्रतिष्ठित केंटन आर. मिलर अवॉर्ड (Kenton R. Miller Award) से सम्मानित किया गया है।

👉 उन्हें यह पुरस्कार “संरक्षित क्षेत्रों के सतत प्रबंधन में नवाचार” (Innovation in Sustainable Protected Area Management) के लिए दिया गया है।

👉 यह सम्मान अंतरराष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (IUCN) की इकाई वर्ल्ड कमीशन ऑन प्रोटेक्टेड एरियाज़ (WCPA) द्वारा प्रदान किया जाता है।

👉 पुरस्कार समारोह 10 अक्टूबर 2025 को अबू धाबी में आयोजित किया गया।

👉 डॉ. सोनाली घोष यह सम्मान प्राप्त करने वाली पहली भारतीय बन गई हैं।

👉 उन्होंने यह पुरस्कार इक्वाडोर के रोक सिमोन सेविला लारेआ के साथ साझा किया।

👉 यह पुरस्कार उन व्यक्तियों या संगठनों को सम्मानित करता है जिन्होंने जैव विविधता संरक्षण और राष्ट्रीय उद्यानों के प्रबंधन में नवोन्मेषी (innovative) और सतत मॉडल प्रस्तुत किए हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *