पटना जंक्शन पर बनेगा देश का पहला एसेंबली एरिया (आपात शरण स्थल-emergency shelter), बैठ सकेंगे 500 रेलयात्री

रेलवे की ओर से पटना जंक्शन पर देश का पहला एसेंबली एरिया यानी आपात शरण स्थल (emergency shelter) बनेगा। जंक्शन के महावीर मंदिर छोर और करबिगहिया छोर पर एसेंबली एरिया बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। एसेंबली एरिया सह मीटिंग प्वाइंट की जगह का इस्तेमाल आपात स्थिति में किया जाएगा।

भूकंप, अगलगी, भगदड़ या दूसरे आपदा के हालत में रेलवे यात्रियों को यहां शिफ्ट किया जा सकेगा। भारतीय रेलवे में अपनी तरह की यह पहला प्रयोग होगा। पूर्व मध्य रेल के पूर्व जीएम ललितचंद्र त्रिवेदी की पहल पर इसका निर्माण हुआ है।

आपदा के समय पैसेंजर को सुरक्षित बचाने के लिए एसेंबली एरिया देश में अभी केवल इंटरनेशनल एयरपोर्ट, कार्पोरेट बिल्डिंग और कार्पोरेट हॉस्पिटल जैसी जगहों पर ही बनाया गया है। नई दिल्ली, बंगलुरू जैसे एयरपोर्ट पर एसेंबली बनाया गया है। वहीं, रेलवे में पहली बार इस तरह के एरिया को ओपेन स्पेस के रूप में विकसित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram