
भारत और किर्गिस्तान ने 5 जून 2025 को नई दिल्ली में द्विपक्षीय निवेश संधि (BIT) के प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए और पुष्टि पत्रों का आदान-प्रदान किया। इस अवसर पर भारत की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और किर्गिस्तान के विदेश मंत्री झीनबेक कुलुबाएव मोल्डोकानोविच उपस्थित रहे।
यह नई संधि 12 मई 2000 से प्रभावी पूर्व संधि का स्थान लेगी, जिससे दोनों देशों के बीच निवेश की सुरक्षा और सहयोग की निरंतरता सुनिश्चित होगी। वित्त मंत्रालय ने इसे दोनों देशों के आर्थिक संबंधों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। यह संधि निवेशकों को एक सुरक्षित और पूर्वानुमेय निवेश माहौल प्रदान करेगी।
संधि का उद्देश्य है कि दोनों देशों के निवेशकों के हितों की रक्षा की जाए और एक-दूसरे के क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा दिया जाए। इसके माध्यम से सीमापार निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा और भारत-किर्गिस्तान के बीच आर्थिक सहयोग और अधिक गहराएगा।
OUR APP – DOWNLOAD NOW