
भारतीय सेना ने 15 मई 2025 को पश्चिम बंगाल स्थित तीस्ता फील्ड फायरिंग रेंज में ‘तीस्ता प्रहार(Teesta Prahar)’ नामक एक व्यापक सैन्य अभ्यास का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस संयुक्त अभ्यास में सेना की कई महत्वपूर्ण शाखाओं ने भाग लिया, जिनमें पैदल सेना, मशीनीकृत पैदल सेना, तोपखाना, सशस्त्र कोर, अर्ध विशेष बल, सेना विमानन, इंजीनियरिंग कोर और सिग्नल कोर शामिल थीं।
Teesta Prahar अभ्यास अत्यंत रणनीतिक महत्व रखता है, विशेष रूप से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की पृष्ठभूमि में। इसका उद्देश्य सेनाओं के बीच समन्वय, युद्ध कौशल और संचालन क्षमता को परखना एवं सुदृढ़ करना था। तीस्ता प्रहार अभ्यास ने यह सिद्ध किया कि भारतीय सेना किसी भी परिस्थिति में त्वरित, सटीक और प्रभावी जवाब देने में सक्षम है।
OUR APP – DOWNLOAD NOW