भारत का पहला तेजस एलसीए एमके 1ए लड़ाकू विमान (India’s first Tejas LCA Mk 1A fighter aircraft)

👉 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की नासिक उत्पादन इकाई में बने पहले तेजस एलसीए एमके 1ए लड़ाकू जेट विमान (India’s first Tejas LCA Mk 1A fighter aircraft) का अनावरण किया।

👉 इस अवसर पर, रक्षा मंत्री ने एचटीटी-40 (HTT-40) प्रशिक्षु विमान बनाने वाली इकाई का भी शुभारंभ किया।

👉 एलसीए एमके1ए, तेजस का एक उन्नत संस्करण है जिसे भारतीय वायु सेना के मिग-21 विमानों के बेड़े की जगह लेने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

👉 यह एक 4.5 जनरेशन का बहुउद्देशीय (multi-role) लड़ाकू विमान है।

👉 इसकी प्रमुख विशेषताओं में बेहतर लड़ाकू एवियोनिक्स और हवा से हवा में ईंधन भरने (Air-to-Air Refuelling) की क्षमता शामिल है।

👉 यह विमान वायु रक्षा, ज़मीनी हमले और समुद्री हमले करने में पूर्णतः सक्षम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *