बिहार विधान परिषद् के सभागार में जनकवि नागार्जुन स्मारक निधि, नई दिल्ली की ओर से आयोजित किए गए कार्यक्रम में वर्ष 2019 का “जनकवि नागार्जुन स्मृति सम्मान” प्रख्यात कवि आलोक धन्वा को प्रदान किया गया.
लेखक एवं विचारक प्रेम कुमार मणि द्वारा आलोक धन्वा को स्मारक निधि की ओर से शॉल, स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र के साथ पन्द्रह हजार रुपये की सम्मान राशि का चेक भेंट किया.
जनकवि नागार्जुन स्मृति सम्मान की शुरुआत वर्ष 2017 से की गयी है. यह सम्मान 2017 में नरेश सक्सेना, 2018 में राजेश जोशी, 2019 में आलोकधन्वा और 2020 में विनोद कुमार को प्रदान किया गया. वर्ष 2021 के इस पुरस्कार के लिए कवि ज्ञानेन्द्रपति के नाम की घोषणा हुई है. ज्ञातव्य हो कि कोरोना महामारी के कारण पिछले तीन वर्षों का पुरस्कार घोषणा के बावजूद नहीं नहीं दिया जा सका था.