सबसे बड़े डिजिटल अंकशास्त्र पाठ (Largest digital numerology Lesson) ने बनाया नया विश्व रिकॉर्ड

1 जनवरी‚ 2022 को भारत के शीर्ष अंकशास्त्रियों में से एक जे.सी चौधरी ने सबसे बड़े डिजिटल अंकशास्त्र पाठ (Largest digital numerology Lesson) के लिए एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है।
यह क्षेत्र में अब तक का पहला गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड और 2022 का पहला विश्व रिकॉर्ड है।
इनको यह उपलब्धि लगभग 5000 वर्ष पुराने अंक विज्ञान (Numerology) की शिक्षा प्रदान करने के दौरान मिली है।
इस पहल का आयोजन CNPL (Chaudhary Numero Private Ltd.) एवं इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूमेरोलॉजी द्वारा किया गया था।
यह कार्यक्रम ग्रीस‚ मिस्र‚ चीन Chaldea तथा भारत जैसी प्राचीन संस्कृतियों में प्रचलित अंकशास्त्र के प्रति जागरूकता पैदा करने हेतु चलाया गया था।
ज्ञातव्य है कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लंदन कार्यालय ने इस क्षेत्र में इस तरह के रिकॉर्ड के लिए स्वयं एक नई श्रेणी खोली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram