
ब्रिटेन की विदेशी खुफिया एजेंसी MI6 (Secret Intelligence Service) को 116 वर्षों में पहली बार एक महिला प्रमुख मिलने जा रही है। ब्लैज़ मेट्रेवेली (Blaise Metreweli), जो 1999 से MI6 से जुड़ी हुई हैं, अब एजेंसी की 18वीं प्रमुख बनेंगी और इस वर्ष के अंत में रिचर्ड मूर की जगह लेंगी। वर्तमान में वह MI6 में प्रौद्योगिकी और नवाचार (Technology and Innovation) विभाग का नेतृत्व कर रही हैं।
ब्लैज़ मेट्रेवेली ने कहा कि MI6 जैसे महत्वपूर्ण संगठन का नेतृत्व करना गर्व और सम्मान की बात है। उन्होंने इसे एक ऐतिहासिक ज़िम्मेदारी बताया। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीयर स्टारमर (Keir Starmer) ने इस नियुक्ति को “ऐतिहासिक” करार देते हुए कहा कि यह उस समय हुआ है जब हमारी खुफिया एजेंसियों का कार्य पहले से कहीं ज़्यादा महत्वपूर्ण है।
यह नियुक्ति न केवल लैंगिक समानता की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि यह दर्शाता है कि खुफिया और रणनीतिक क्षेत्रों में महिलाओं की भूमिका भी अब पहले जैसी सीमित नहीं रही। इस बदलाव से MI6 को नए तकनीकी युग की चुनौतियों से निपटने में भी सहायता मिलेगी।
OUR APP – DOWNLOAD NOW
