बिहार के पूर्वी चंपारण जिले को नेशनल वाटर अवाड्र्स 2020 के श्रेणी में पहला स्थान प्राप्त हुआ है । इसकी घोषणा केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने की है ।
मुख्य रूप से जल संरक्षण को ले जिले में किए गए कार्यों में चैक डैम का निर्माण, जल-जीवन हरियाली व मनरेगा के तहत किए गए कार्य हैं । जिले में कराए गए कार्यों के लिए प्रस्ताव मार्च 2021 में भेजा गया था । अब देश स्तर पर चंपारण में हुए कार्यों को प्रथम रैंक प्राप्त हुआ है ।
जिले में मनरेगा के तहत 350 तालाबों का जीर्णोद्घार कराया गया था। धनौती नदी का बंजरिया में जीर्णोद्घार कराया गया है । मोतीझील से अतिक्रमण को व्यापक पैमाने पर हटाया गया है । इसके अलावा सुगौली में बालगंगा प्रोजेक्ट को भी केंद्रीय मंत्री ने देखकर इस कार्य की सराहना की थी । यह प्रोजेक्ट मनरेगा का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जा रहा है ।