
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भारत के टॉप शिक्षण संस्थानों की ऑनलाइन रैंकिंग जारी कर दी है . NIRF Ranking 2021 में बिहार के 2 ही शिक्षा संस्थानों को जगह मिली है. जिसमें ओवरआल टॉप शिक्षा संस्थान की लिस्ट में आईआईटी पटना को 51वीं रैंक मिली है. वहीं टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में एनआईटी पटना को 72वीं रैंक मिली है.
नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF Ranking 2021) के अनुसार IIT मद्रास ने लगातार तीसरी बार सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाला भारतीय संस्थान बन कर इतिहास रच दिया है. संस्थान 2019 से अपराजित चैंपियन रहा है. IISc ने दूसरी रैंक हासिल करना जारी रखा है. IISc 2018 और उससे पहले सबसे अच्छी रैंकिंग वाला संस्थान हुआ करता था.
NIRF Ranking के छह वर्षों में अभी तक किसी अन्य संस्थान को शीर्ष स्थान नहीं मिला है. विश्वविद्यालय श्रेणी में, IISC बेंगलुरु सर्वश्रेष्ठ रैंक वाला विश्वविद्यालय था, जिसके बाद जेएनयू और बीएचयू दूसरे और तीसरे स्थान पर थे.