
ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-ब्रिटेन के बीच बढ़ते संबंधों का स्वागत किया और व्यापक रणनीतिक साझेदारी के और अधिक मजबूत होने पर संतोष व्यक्त किया।
विदेश मंत्री लैमी ने व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा, प्रौद्योगिकी, नवाचार तथा स्वच्छ ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को और प्रगाढ़ करने में ब्रिटेन की गहरी रुचि जताई। उन्होंने आशा व्यक्त की कि मुक्त व्यापार समझौते (FTA) से दोनों देशों के लिए नए आर्थिक अवसर उपलब्ध होंगे और द्विपक्षीय संबंध और भी मजबूत होंगे।
OUR APP – DOWNLOAD NOW