स्वतंत्रता दिवस पर बिहार पुलिस के 23 अधिकारियों और कर्मियों को मिला राष्ट्रपति पदक (President’s Medal)

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिए जाने वाले विभिन्न श्रेणियों के राष्ट्रपति पदकों (President’s Medal) की सूची जारी कर दी गई है. इस बार बिहार के कुल 23 पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को राष्ट्रपति पदक (President’s Medal) दिया गया है. इसमें दो पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक और 21 पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को राष्ट्रपति का सराहनीय सेवा पदक दिया गया है।

विशिष्ट सेवा पदक :

विशिष्ट सेवा पदक पाने वाले में आर्थिक अपराध इकाई के पुलिस निरीक्षक विपिन कुमार सिंह और पटना जिला बल पुलिस कार्यालय में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक राम कुमार सिंह हैं.

सराहनीय सेवा मेडल

1. सुबोध कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, मद्य निषेध इकाई, पटना.

2. आनंद कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक, पुलिस कार्यालय, सहरसा जिला.

3. राज नारायण यादव, पुलिस अवर निरीक्षक, पुलिस मुख्यालय पटना.

4. सुधाकर सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक, आइजी का कार्यालय पूर्णिया क्षेत्र.

5. अर्जुन बेसरा, पुलिस अवर निरीक्षक, रक्षित कार्यालय, रेल कटिहार.

6. शत्रुघ्न पटेल, आशु अवर निरीक्षक, कैमूर जिला.

7. अरुण कुमार झा, अवर निरीक्षक (आयुध), डीआइजी का कार्यालय दरभंगा क्षेत्र.

8. कुमार अजीत सिंह, सहायक अवर निरीक्षक, अपराध अनुसंधान विभाग, पटना.

9. संजय कुमार यादव, सहायक अवर निरीक्षक, अपराध अनुसंधान विभाग, पटना.

10. उमेश पासवान, सहायक अवर निरीक्षक, अपर पुलिस महानिदेशक (अभियान) का कार्यालय, पटना.

11. अजय कुमार द्विवेदी, सहायक अवर निरीक्षक, पुलिस मुख्यालय, पटना.

12. अमेंद्र कुमार गुप्ता, सहायक अवर निरीक्षक, मद्य निषेध इकाई, पटना.

13. अनिल कुमार सिंह, हवलदार, आतंकवाद निरोधक दस्ता, पटना.

14. अरुण कुमार सिंह, चालक हवलदार, एटीएस, पटना.

15. मो रिजवान अहमद, हवलदार, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस -10, पटना.

16. विनय कुमार सिंह, हवलदार, सीवान जिला बल.

17. लाल बाबू सिंह, हवलदार, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-14, पटना .

18. बलराम सिंह, चालक सिपाही, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-10 पटना.

19. हरेंद्र कुमार चौधरी, सिपाही, नालंदा जिला बल.

20. राम कुमार शर्मा, सिपाही, अपराध अनुसंधान विभाग, पटना.

21. संजय कुमार सिपाही, रक्षित कार्यालय, गोपालगंज जिला बल.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram