ट्रांसजेंडरों (Transgenders) को समाज में नई पहचान दिलाने के लिए भारत सरकार (Government of India) द्वारा उनके लिए अल्पावास केंद्र (Short Stay Home) की शुरुआत की जाएगी। इस केंद्र में ट्रांसजेंडरों को वो सारी सुविधाएं दी जाएंगी, जिससे वो आत्मनिर्भर बन सकें। अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकें। राजधानी पटना (Patna) के नजदीक दानापुर (Danapur) के गोला रोड (Gola Road) में इसकी शुरुआत की गयी है। इसमें एक साथ 25 ट्रांसजेंडरों को रहने की सुविधा मिलेगी।
अल्पावास केंद्र में उन्हें पर्सनल ग्रूमिंग से लेकर इस बात की भी जानकारी दी जाएगी कि वो अपना जीवन-यापन कैसे कर सकते हैं। इस अल्पावास केंद्र में ट्रांसजेंडर को सारी सुविधाएं दी जाएंगी। इससे वो अपना जीवन नए तरीके से शुरू कर सकेंगेे।समाज में अपनी एक अलग पहचान बना सकेंगे।
ट्रांसजेंडरों के लिए बने अल्पावास केंद्र में वैसे ट्रांसजेंडरों को रहने की सुविधा दी जाएगी जो आर्थिक रूप से कमजोर होंगे। समाज अभी भी ट्रांसजेंडरों को स्वीकार नहीं कर पाया है ऐसे में यह केंद्र उनके लिए बहुत मददगार साबित होगा।
भारत सरकार द्वारा बनाए जा रहे अल्पावास केंद्र में ट्रांसजेंडरों को जोडऩे के लिए जल्द ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा। इसमें फोन करने के बाद उनकी परेशानियों को भी सुना जाएगा। अगर किसी ट्रांसजेंडर को केंद्र में रहना या उसके बारे में कुछ जानकारी चाहिए तो वो इस नंबर पर कॉल करके सारी जानकारी प्राप्त कर सकती है।