भारतीय एथलीटों ने Taiwan Athletics Open 2025 में छह स्वर्ण पदक अपने नाम किए

Taiwan Athletics Open 2025

ताइवान एथलेटिक्स ओपन 2025 (Taiwan Athletics Open 2025)  के पहले दिन भारतीय एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल छह स्वर्ण पदक अपने नाम किए। यह टूर्नामेंट चीनी ताइपेई में आयोजित किया जा रहा है और इसका समापन 8 जून को हो चुका है।

ओलंपियन ज्योति याराजी ने महिलाओं की 100 मीटर हर्डल्स स्पर्धा में जीत दर्ज कर सीज़न में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। वहीं, पुरुषों की 110 मीटर हर्डल्स में राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी तेजस शिर्षे ने 13.52 सेकंड के सीज़न सर्वश्रेष्ठ समय के साथ स्वर्ण पदक जीता।

रिले दौड़ों में भी भारत का दबदबा रहा। महिलाओं की 4×100 मीटर रिले में सुधीक्षा वडलुरी, अभिनया राजराजन, स्नेहा एसएस और नित्या गांधी की टीम ने स्वर्ण पदक जीता।

पुरुषों की 4×100 मीटर रिले में गुरिंदरवीर सिंह, अनिमेष कुजुर, मणिकंता होबलिधर और अमलान बोरगोहेन की टीम ने स्वर्ण पर कब्जा जमाया।

 

दिन की शुरुआत में पूजा ने महिलाओं की 1500 मीटर दौड़ में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। इसके बाद अब्दुल्ला अबूबकर ने पुरुषों की ट्रिपल जंप स्पर्धा में 16.21 मीटर की छलांग लगाकर भारत को दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया।

क्रमांकखिलाड़ी/टीम का नामस्पर्धापदकप्रदर्शन / समय / दूरी
1पूजामहिलाओं की 1500 मीटर दौड़स्वर्णशानदार दौड़, भारत का पहला स्वर्ण
2अब्दुल्ला अबूबकरपुरुषों की ट्रिपल जंपस्वर्ण16.21 मीटर (तीसरे प्रयास में)
3ज्योति याराजीमहिलाओं की 100 मीटर हर्डल्सस्वर्णशानदार जीत, निरंतर प्रदर्शन
4तेजस शिर्षेपुरुषों की 110 मीटर हर्डल्सस्वर्ण13.52 सेकंड (सीज़न बेस्ट)
5सुधीक्षा वडलुरी, अभिनया राजराजन, स्नेहा एसएस, नित्या गांधीमहिलाओं की 4×100 मीटर रिलेस्वर्णबेहतरीन समन्वय और गति
6गुरिंदरवीर सिंह, अनिमेष कुजुर, मणिकंता होबलिधर, अमलान बोरगोहेनपुरुषों की 4×100 मीटर रिलेस्वर्णशानदार टीम प्रयास

OUR APP  DOWNLOAD NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *