भारत-मंगोलिया ने उलानबटार में 17वां “Nomadic Elephant 2025” सैन्य अभ्यास किया

Nomadic Elephant 2025

भारत और मंगोलिया के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास “नोमैडिक एलिफेंट 2025 (Nomadic Elephant 2025 )” का 17वां संस्करण मंगोलिया की राजधानी उलानबाटर स्थित स्पेशल फोर्सेज ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित किया जा रहा है। यह अभ्यास 31 मई से आरंभ हुआ था और इसका समापन 13 जून को होगा।

यह सैन्य अभ्यास संयुक्त राष्ट्र के अधीन अर्द्ध-शहरी एवं पहाड़ी क्षेत्रों में गैर-पारंपरिक अभियानों के संचालन पर केंद्रित है। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस अभ्यास का उद्देश्य दोनों सेनाओं की संचालन क्षमताओं को बेहतर बनाना है।

इस अभ्यास में दोनों देशों की सेनाएं आतंकवाद-रोधी अभियानों और प्रिसिजन स्नाइपिंग जैसी तकनीकों में सर्वोत्तम अभ्यासों का आदान-प्रदान कर रही हैं, जिससे इंटरऑपरेबिलिटी यानी साझा अभियान चलाने की क्षमता में सुधार हो रहा है। साथ ही यह अभ्यास सांस्कृतिक समझ और सैनिकों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को भी मजबूत करता है।

OUR APP  DOWNLOAD NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *