नीतीश सरकार ने मोबाइल टीकाकरण केंद्र चलाने का फैसला किया है. इसके लिए ‘टिका एक्सप्रेस (Vaccine Express)’ शुरू की जाएगी। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यकारी निदेशक मनोज कुमार ने सभी जिलों के सिविल सर्जनों को टीका एक्सप्रेस (Vaccine Express) शुरू करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने निर्देश में कहा कि टीका एक्सप्रेस दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों में जाएगी और लोगों को कोरोना वैक्सीन का इंजेक्शन लगाएगी. उन्होंने इस मोबाइल वैक्सीन सेंटर के माध्यम से 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण करने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के 700 वाहन ‘टीका एक्सप्रेस (Vaccine Express)’ के रूप में चलेंगे। इसमें एएनएम व फार्मासिस्ट की टीम रहेगी। एएनएम टीका देगी, जबकि फार्मासिस्ट पंजीकरण आदि का कार्य करेंगे। 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का मौके पर ही (टीकाकरण स्थल पर ही) पंजीकरण किया जाएगा। टीका एक्सप्रेस (Vaccine Express) के आने के बाद लोगों को वैक्सीन लेने के लिए सरकारी अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा। टीका एक्सप्रेस (Vaccine Express) में लोगों का नि:शुल्क टीकाकरण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को वीडियो कॉन्सग के माध्यम से कोरोना की आरटीपीसीआर जांच के लिए चलंत वैन को रवाना किया. उन्होंने कहा कि इस वैन के माध्यम से एक दिन एक हजार लोगों की जांच हो सकेगी. खासकर राज्य के ग्रामीण इलाकों में जांच में काफी मदद मिलेगी.