अब बिहार के जमीन के हर प्लॉट का अपना आधार नंबर होगा इसके साथ साथ आधार नंबर के समान यूनिक लैंड पारसेल आईडेंटिफिकेशन नंबर भी होंगे जिसके जरिए बड़ी आसानी से एक क्लिक पर किसी भी जमीन की जानकारी निकली जा सकटी है। ऐसा करने वाला बिहार देश का सातवाँ राज्य बन जाएगा जहाँ पर अब किसी भी जमीन और प्लॉट की जानकारी एक क्लीक पर मिलेगी।
शेखपुरा के एक राजस्व गांव से इसकी शुरुआत कर दी गई है। केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए ऐप ‘भू-नक्शा’ पर इसे जल्द देखा जा सकेगा। हर प्लॉट को एक यूनिक नंबर दिया जाना है। वाहन के नंबर जैसा अल्फा न्यूमेरिक होगा, मालिक पूरी जानकारी रहेगी : यह नंबर 14 डिजिट का होगा।