मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार राज्य वन्य प्राणी परिषद की 9वीं बैठक संपन्न हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई निर्देश दिए जिनमें बिहार में इको टूरिज्म की संभावनाओं को विकसित करने के लिए उन्होंने जोर देने को कहा. इसके तहत वाल्मिकीनगर, मांगुराहा (पश्चिमी चंपारण), राजगीर, गया, नवादा, अररिया और कैमूर सहित अन्य स्थानों पर भी इको टूरिज्म विकसित करने के निर्देश दए.
सीएम नीतीश ने रानीगंज ब्रिज वाटिका फारबिसगंज, अररिया में नया चिड़ियाघर बनाने के लिए सहमति प्रदान की.