ओडिशा में जन्मे आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंदन ने 2021 के लिए कलिंग रत्न सम्मान प्राप्त किया। उपराष्ट्रपति एम। वेंकैया नायडू ने सरला भवन में सरला साहित्य संसद के 40 वें वार्षिक दिवस के अवसर पर कटक में प्रतिष्ठित पुरस्कार के साथ विश्वभूषण को सम्मानित किया। कलिंग रत्न सम्मान में देवी सरस्वती की एक चांदी की मूर्ति, एक तांबे की पट्टिका और एक शॉल शामिल है।
3 अगस्त, 1934 को पुरी जिले के गोडिझरा गाँव में जन्मे बिस्वभूषण को साहित्य में उनके योगदान के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उनकी कई पुस्तकों में से कुछ ‘मातृभाषा’, ‘भासा झलक’, ‘राणा प्रताप’, ‘अष्टशिखा मानसी’ और ‘संग्राम सरीनही’ हैं.