संदर्भ – 15 जून, 2020 को केंद्रीय कोयला, खान एवं संसदीय मामले मंत्री ने खान मंत्रालय की विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी योजना प्रोग्राम स्कीम हेतु आत्मनिर्भर भारत के लिए ‘सत्यभामा पोर्टल’ लांच किया।(SATYABHAMA) का पूर्ण रूप ‘Science And Technology Yojana for Aatmanirbhar Bharat in Mining Advancement’ (खनन उन्नति में आत्मनिर्भर भारत के लिये विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी योजना) है।
मुख्य बिन्दु
1. सत्यभामा पोर्टल खनन परियोजनाओं की निगरानी एवं अनुदान के उपयोग के साथ-साथ परियोजना प्रस्तावों के ऑनलाइन प्रस्तुति में सक्षम बनाएगा।
2. इसमें शोधकर्त्ता इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप में परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट एवं अंतिम तकनीकी रिपोर्ट भी प्रस्तुत कर सकते हैं।
3. इस पोर्टल पर एक यूजर मैनुअल भी उपलब्ध है जहाँ खनन परियोजना प्रस्तावों की प्रस्तुति के लिये प्रक्रियाओं को रेखांकित किया गया है।
4. इस पोर्टल को नीति आयोग के एनजीओ दर्पण पोर्टल से जोड़ा गया है।
5. इस पोर्टल का डिज़ाइन (National Informatics Centre- NIC) द्वारा तैयार किया गया है।