ख़बरों में क्यों?
नीति आयोग की ओर से गुरुवार को जारी तीसरे इनोवेशन इंडेक्स 2021 में बिहार ने पिछले साल के मुकाबले दो पायदान ऊपर की ओर छलांग लगाई है। इंडिया इनोवेशन इंडेक्स 2020 में बिहार 17 बड़े राज्यों में सबसे नीचे 17वें स्थान पर था जबकि 2021 की रिपोर्ट में बिहार 15वें स्थान पर पहुंच गया है।
प्रमुख बिंदु
- बिहार का स्कोर 11.58 है। सबसे टॉप पर कर्नाटक है जिसका स्कोर 18.01 है।
- 17 राज्यों की रैंकिंग में बिहार के नीचे सिर्फ उड़ीसा व छत्तीसगढ़ है।
- नीति आयोग की ओर से इनोवेशन इंडेक्स में बड़े राज्य, उत्तर पूर्व व हिल स्टेट्स तथा केंद्रशासित प्रदेश की अलग-अलग तीन श्रेणियों में राज्यों की रैंकिंग जारी की जाती है।
- इनोवेशन इंडेक्स में राज्यों को एनेबलर तथा परफॉर्मर डाइमेंशन पर मापा गया है। एनेबलर के तहत मानव पूंजी, निवेश, नॉलेज वर्कर्स, व्यावसायिक वातावरण तथा सेफ्टी एंड लीगल एनवायरनमेंट शामिल हैं तथा परफॉर्मर के तहत नॉलेज आउटपुट तथा नॉलेज डिफ्यूजन डाइमेंशन है।
- इसमें सात की-पिलर्स(प्रमुख स्तंभ हैं जिसके तहत 66 इंडिकेटर को शामिल किया गया है। बिहार का इनेबलर डाइमेंशन के तहत 14.21 तथा परफॉर्मर कैटेगरी में 8.95 स्कोर है।
- नीति आयोग ने कहा है कि बिहार में उच्च डिग्री हासिल महिलाओं का प्रतिशत काफी कम है। यहां नौकरी कर रही सिर्फ 0.58% महिलाओं के पास ही उच्च शिक्षा की डिग्री है।