मखाना उत्पादन को लेकर दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रौशन को 2021 के उत्कृष्ट लोक प्रशासन का पुरस्कार दिया

ख़बरों में क्यों :

दरभंगा में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत बड़े पैमाने पर मखाना की खेती की जा रही है. इससे लाखों परिवारों का जीवन यापन हो रहा है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मखाना उत्पादन को लेकर दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रौशन को 2021 के उत्कृष्ट लोक प्रशासन का पुरस्कार दिया

प्रमुख बिंदु :

  • दरभंगा जिला प्रशासन ने एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत मखाना की खेती के लिए जिले के किसानों को प्रशिक्षित किया.
  • इसके अलावा मखाना के प्रोसेसिंग, पैकेजिंग और मार्केटिंग पर विशेष ध्यान देकर मखाना के उत्पादन, कारोबार और लाभ में अभूतपूर्व वृद्धि की. जिसका सीधा लाभ दरभंगा के मखाना कृषकों को और उद्यानों को मिल रहा है.
  • दरभंगा मखाना उत्पादन के लिए देश और विदेश में चर्चित है. दरभंगा के मखाना किसान लगभग 875 तालाबों में हर साल करीब 4000 टन मखाना का उत्पादन कर रहे हैं.
  • मखाना के उत्पादन एवं प्रसंस्करण से करीब 1.25 लाख परिवार जुड़े हैं. जिससे उनका जीवन यापन चल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram