एक नए फिनटेक विभाग की शुरुआत

4 जनवरी‚ 2022 को भारतीय ऱिजर्व बैंक (RBI) ने भुगतान निपटान प्रणाली विभाग (DPSS) तथा केंद्रीय कार्यालय (CO) के फिनटेक डिवी़जन को शामिल करके एक नया फिनटेक विभाग बनाया।
यह विभाग फिनटेक क्षेत्र में नवाचार को सुविधा जनक बनायेगा। साथ ही चुनौतियों और अवसरों की पहचान करके उनके समाधान में मदद करेगा।
फिनटेक विभाग का प्रमुख अजय कुमार चौधरी को नियुक्त किया गया है।
फिनटेक विभाग फिनटेक क्षेत्र में रचनात्मक नवाचारों और इन्क्यूबेशन की सुविधा से संबंधित मामले‚ जिसका वित्तीय क्षेत्र बाजारों के लिए व्यापक प्रभाव हो सकता है‚ निपटान करेगा।
RBI के अनुसार‚ फिनटेक विभाग केंद्रीय कार्यालय के केंद्रीकृत प्रशासनिक प्रभाग से प्रशासनिक रूप से जुड़ा होगा‚ जो अंतर-नियामक और अंतरराष्ट्रीय समन्वय से संबंधित सभी मामलो की रिपोर्ट केंद्रीय प्रशासनिक प्रभाग को सौंपेगा।
भारतीय ऱिजर्व बैंक की स्थापना 1 अप्रैल‚ 1935 को हुई थी‚ इसके वर्तमान गर्वनर ‘शक्तिकांत दास’ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram