एनटीपीसी कहलगांव ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित स्वर्ण शक्ति सुरक्षा पुरस्कार जीता

ख़बरों में क्यों ?

नई दिल्ली में आयोजित 48वें एनटीपीसी स्थापना दिवस समारोह के  “स्वर्ण शक्ति सुरक्षा पुरस्कार ”  कार्यक्रम में  एनटीपीसी कहलगांव को सुरक्षा (ओ एंड एम) श्रेणी में  उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रतिष्ठित “स्वर्ण शक्ति” के विजेता ट्रॉफी से सम्मानित किया गया ।

प्रमुख बिंदु

  • एनटीपीसी परियोजनाओं को, सभी क्षेत्रों में श्रेष्ठता के लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में प्रयासरत रहते हुए कर्मचारियों को बेहतर प्रदर्शन करने के प्रति प्रोत्साहित करने के उददेश्य से “ स्वकर्ण शक्ति पुरस्काहर”  उत्पादकता, सुरक्षा, कर्मचारी संबंध, पर्यावरण संरक्षण और सुधार, राजभाषा, सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं, सीएसआर और सामुदायिक विकास और परियोजना प्रबंध के क्षेत्रों में दिए जाते हैं।
  • कहलगांव परियोजना (भागलपुर) में प्लांट प्रचालन शून्य दुर्घटना रहा तथा ओवर हालिंग कार्य भी दुर्घटना मुक्त रही।
  • कर्मचारियों एवं कार्यरत संविदाकर्मियों में सुरक्षा के प्रति संचेतना पैदा करने के लिए वर्ष भर सुरक्षा विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा, विद्युत सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा, गृह सुरक्षा आदि के बारे में कार्यक्रम चलाए गए जिसमे कहलगांव परियोजना को देश के सभी एनटीपीसी परियोजनायों में से श्रेष्ठ घोषित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram