ख़बरों में क्यों :
आईआईटी पटना के इन्क्यूबेशन सेंटर ने काउंटर ड्रोन सिस्टम तैयार किया है, जो अनाधिकृत ड्रोन की स्कैनिंग कर उसे डिटेक्ट कर उसकी लैंडिंग करा देगा।
प्रमुख बिंदु :
- यह किसी भी अनाधिकृत ड्रोन की फ्रिक्वेंसी को न्यूट्रीलाइजर कर या तो ऑटोमेटिक लैंड करा देगा या वो जहां से आया है, वहां वापस पहुंचा देगा।
- काउंटर ड्रोन सिस्टम ऑन होते ही अपना पहला काम करता है डिटेक्शन का। ड्रोन रेडियो फ्रिक्वेंसी पर चलता है। जैसे ही ड्रोन इन फ्रिक्वेेंसी को डिटेक्ट करेगा जहां से सिग्नल आ रहा है, कैमरा उसी जगह मुड़ जाएगा और उसे कैप्चर करेगा।
- इसमें मशीन लर्निंग का इस्तेमाल किया गया है। जैसे ही डिटेक्शन और ट्रेकिंग हो जाती हैं न्यूट्रिलाइजेशन में गन की शेप में बना यह सिस्टम उसी दिशा में बीम छोड़ेगा और ड्रोन को ऑटोमैटिक लैंड करा देगा।