बिहार के दो जिलों- पूर्वी चंपारण और गया को जल शक्ति अभियान ‘कैच द रेन’ के तहत राष्ट्रीय सम्मान

ख़बरों में क्यों :

केंद्र सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जल-जीवन-हरियाली के अंतर्गत बिहार के दो जिलों- पूर्वी चंपारण और गया को जल शक्ति अभियान ‘कैच द रेन’ के तहत राष्ट्रीय सम्मान मिला है. इन दोनों जिलों के जिलाधिकारी (डीएम) को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों यह सम्मान मिला है.

प्रमुख बिंदु :

  • केंद्र के द्वारा भी जल शक्ति अभियान ‘कैच द रेन’ चलाया जा रहा है. बिहार में यह पहले से चल रहा है.
  • पूर्वी चंपारण को वाटर कंजर्वेशन एरिया में वाटर मैनेजमेंट के लिए यह पुरस्कार मिला है. पूर्वी चंपारण जिले में इस पर कई काम किए गए हैं.
  • गया जिले को टेकारी पंचायत में पीने का शुद्ध पानी पहुंचाने, चेक डैम बनाने, कुओं का निर्माण करने के लिए यह पुरूस्कार दिया गया है . इसका परिणाम यह हुआ कि एक किलोमीटर के रेडियस में भू-जल स्तर बढ़ गया है. इससे सिंचाई और मत्स्य पालन में मदद मिली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram