ख़बरों में क्यों ?
बिहार के पटना जिले की कृति राज सिंह नेन्यूजीलैंड में संपन्न सब जूनियर कॉमनवेल्थ पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में छह स्वर्ण पदक जीतकर बिहार व देश का नाम रोशन किया है।
प्रमुख बिंदु
- कृति ने अंडर 18 के 57 किग्रा. भार वर्ग के तीन इवेंट में जीत का परचम लहराया। कृति ने रो बैंड प्रेस और इक्यूप्ट बेंच प्रेस में एक-एक स्वर्ण और होल पावर लिफ्टिंग में 95 किग्रा. भार उठाकर चार स्वर्ण पदकों पर कब्जा जमाया।
- पटना ज़िले के खुसरूपुर प्रखंड के बड़ा हसनपुर गाँव की रहने वाली कृति राज सिंह गुवाहाटी के रानी लक्ष्मीबाई फिजिकल एजुकेशन कॉलेज सेफिजिकल एजुकेशन फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट है।
- इससे पहले जुलाई में हैदराबाद में आयोजित राष्ट्रीय सब जूनियर पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में कृति नेतीन काँस्य पदक जीतेथे।