ख़बरों में क्यों :
4.89 करोड़ की लागत से बने कोकून बैंक का राज्य के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि कोकून बैंक से लोगों को रेशम का धागा तैयारी करने में आसानी होगी।
प्रमुख बिंदु :
- कोकून बैंक की स्थापना बिहार के पारंपरिक उद्योग से जुड़े लोगों की मदद के लिए की गई है।
- कटोरिया में बने कोकून बैंक में एक करोड़ तसर कोकून रखने की व्यवस्था है। इसकी स्थापना से बुनकरों को सही समय पर और उचित मूल्य पर कोकून उपलब्ध मिलेगा जिससे उन्हें फायदा होगा।
क्या है कोंकुन बैंक
- यह रेशम के धागे का एक आवरण होता है। इसका निर्माण रेशम कीट द्वारा पूर्ण विकसित होने से पहले अपने लार्वा द्वारा किया जाता है।
- रेशन खेती से जुड़े किसानों के अनुसार जुलाई से अगस्त माह में कोकुन के अंडे से निकलने वाले कीड़े को अर्जुन एवं कुआसन के पेड़ पर चढ़ाया जाता है। 45 से 60 दिनों में कोकुन का निर्माण होता है।