खगड़िया जिले में बाढ़ (Flood) से एक लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं. ऐसे में बीमार लोगों के इलाज में सबसे अधिक परेशानी हो रही है. अब प्रशासन ने इसका हल खोज लिया है. अगर किसी भी बाढ़ पीड़ित को अचानक तबीयत बिगड़ती है तो उनको बोट एंबुलेंस (Boat ambulance) की सुविधा दी जाएगी और उनका तत्काल ही इलाज शुरू किया जाएगा. बोट एंबुलेंस पर ऑक्सीजन सिलिंडर (oxygen cylinder) के साथ डाॅक्टर और ट्रेंड एएनएम मौजूद रहती हैं. साथ ही साथ फर्स्ट एड किट भी रहने के कारण तत्काल इलाज करने में आसानी होती है.
अभी खगड़िया जिले के अलौली प्रखंड में बाढ़ प्रभावित इलाकों में इसकी शुरुआत सबसे पहले की गई है. जो लोग बाढ़ के पानी से घिरे हैं, या जो लोग बांध पर रह रहे हैं उन तक स्वास्थ्य सुविधा सबसे पहले पहुचाया जा रहा है.
बाढ़ प्रभावित इलाकों में नदी में घुूम रहे बोट एंबुलेंस की जानकारी ट्राॅल फ्री नंबर 18003456620 पर डायल कर ली जा सकती है. किसी भी बाढ़ पीड़ित की तबीयत खराब होने पर वह इस नंबर के सहारे बोट एंबुलेंस को बुला सकते हैं.