राजगीर में ग्लास ब्रिज के साथ नेचर सफारी पार्क 26 मार्च से होगा शुरू

बिहार के लोगों के लिए ग्लास ब्रिज वाला नेचर सफारी पार्क बिहार के राजगीर में मार्च से आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। इसका उद्घाटन 26 मार्च को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। इसके साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उसी दिन राजगीर में बने हाई-टेक और नए रोप वे का उद्घाटन भी करेंगे। अभी नेचर सफारी पर दिन-रात लगातार काम किया जा रहा है, इसे 23 मार्च तक तैयार किया जाना है।

इस प्रकृति सफारी में, बहुत से असमान चीजें बनाई गई हैं जो देश में पहली बार या दूसरी बार हुई हैं। इस नेचर सफारी में आपको सबसे बड़ा आकर्षण केंद्र, देश का दूसरा कांच का पुल देखने को मिलेगा, जिस पर चलते हुए आप रोमांचित महसूस करेंगे।

इसके साथ ही यहाँ सस्पेंशन ब्रिज, जीपलिंग, कैफेटेरिया, वॉच टावर, रॉक क्लाइंबिंग, तीरंदाजी रेंज, सेंट्रल लॉन, हिल्स, पॉन्ड, एडवेंचर पार्क, बटर फ्लाई ज़ोन, नेचर वॉक, रैसलिंग, वुडन ब्रिज चिल्ड्रन पार्क, मेडिटेशन सेंटर, रोप साइक्लिंग हैं। साथ ही स्पाइरल स्लाइडिंग, कॉटेज इत्यादी की सुविधा भी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram