ख़बरों में क्यों :
राज्य का पहला स्थायी ट्रैफिक पार्क पटना के वीर कुंवर सिंह पार्क में बनेगा. इसको लेकर परिवहन विभाग ने एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट ( इओआइ ) जारी कर दिया है.
प्रमुख बिंदु :
- ट्रैफिक पार्क 4900 वर्गफुट में बनेगा. इसके प्रवेश द्वार से ही यातायात नियमों की पूरी जानकारी मिलने लगेगी.
- सड़क सुरक्षा से संबंधित क्लास का संचालन होगा. इसके लिए प्रोजेक्टर व साउंड सिस्टम लगेगा. ट्रैफिक सिग्नल भी रहेगा. जेब्रा क्रॉसिंग, रुकने, यू-टर्न, स्पीड लिमिट, तीखा मोड़, हॉर्न बजाना मना है, आगे स्कूल है जैसे संकेतक भी पार्क में लगे रहेंगे.
- इस पार्क के बन जाने के बाद एक ओर जहां लाइसेंस लेनेवालों को टेस्ट देने में संविधा होगी, वहीं दूसरी ओर लोगों को ट्रेफिक नियमों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी मिल सकेगी.