ख़बरों में क्यों?
नीति आयोग के अगस्त डेल्टा रैंकिंग में बेगूसराय स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रथम आया है। जबकि शिक्षा के क्षेत्र में 73वां स्थान मिला है । यह दूसरी बार है जब बेगूसराय नीति आयोग के डेल्टा रैंकिंग में ओवरऑल प्रथम स्थान प्राप्त किया है ।
प्रमुख बिंदु
- ज्ञात हो कि नीति आयोग के आकांक्षी जिले में पूरे देश के 112 ज़िला एवं बिहार के 13 जिले शामिल है। जिन पर नीति आयोग द्वारा अलग से कार्य करती है।
- ज्ञात हो कि बेगूसराय के आकांक्षी जिलों में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर इन्हें अलग से ग्रांट दिया जाएगा जिले के विभिन्न सेक्टर में विकास का कार्य किया जाएगा।
- इस कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग पिरामल फाउंडेशन के द्वारा दिया जाता है।
- मालूम हो कि नीति आयोग द्वारा पूरे देश में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, आधारभूत संरचना, स्किल डेवलपमेंट और कृषि मैं पिछड़े जिले को शामिल किया जाता है। ऐसे ही देश में 112 जिले चयनित हैं। जिस पर नीति आयोग पीरामल फाउंडेशन की सहायता से अलग से कार्य करती है साथ ही इसके लिए अलग से ग्रांट भी निर्धारित की जाती है।