डॉ. हरेकृष्णा महताब की लिखी पुस्तक ‘ओडिशा इतिहास’ के हिंदी संस्करण का दिल्ली में लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के जनपथ, अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर से उत्कल केशरी डॉ. हरेकृष्ण महताब द्वारा लिखित पुस्तक ओडिशा इतिहास के हिंदी संस्करण का विमोचन किया.

ज्ञात हो कि हरेकृष्ण महताब कांग्रेस के नेता और एक स्वतंत्रता सेनानी थे. वह ओडिशा के पहले मुख्यमंत्री भी थे. वह 1942 से 1945 तक लगभग दो साल अहमदनगर फोर्ट जेल में बंद रहे और उसी दौरान उन्होंने ओड़िशा इतिहास पुस्तक की रचना की थी. प्रधानमंत्री ने कहा कि हरेकृष्ण वह व्यक्ति थे जिन्होंने इतिहास बनाया और उसे बनते हुए देखा और फिर उसे लिखा. पुस्तक में ओडिशा के इतिहास का वर्णन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram