केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने राष्ट्रीय असाध्य रोग नीति-2021 को मंजूरी दे दी है। विभिन्न पक्षकारों और विशेषज्ञों के साथ कई सलाह-मशविरों के बाद इस नीति को अंतिम रूप दिया गया है। इस नीति का उद्देश्य असाध्य रोगों के इलाज की लागत कम करना और इन पर राष्ट्रीय शोध को बढावा देना है।
इससे संबंधित दवाइयों का उत्पादन स्थानीय स्तर पर किया जा सकेगा और इलाज में कम लागत आएगी। इस नीति में एक राष्ट्रीय रजिस्टर बनाने का भी प्रावधान किया गया है जिसमें संबंधित आंकडे तैयार हो सकेंगे।