तीरथ सिंह रावत बने उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री
पौड़ी गढ़वाल से भारतीय जनता पार्टी के सांसद तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री होंगे. इसकी घोषणा निर्गामी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने की, जिन्होंने इस्तीफा दे दिया है. तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाएगी.
तीरथ सिंह रावत 2013-15 में उत्तराखंड में पार्टी के प्रमुख थे और अतीत में राज्य से विधायक भी थे. उनका नाम केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और उत्तराखंड के मंत्री धन सिंह रावत सहित प्रमुख उम्मीदवारों में से लिया गया.