ख़बरों में क्यों ?
नशा को ना कहने के लिए राष्ट्रीय स्तर के धावकों के साथ पटना ही नहीं बिहार के साढ़े छह हजार लोगों ने जोश के साथ दौड़ लगाई। नशा मुक्त बिहार बनाने का संकल्प लिया।
प्रमुख बिंदु
- पटना हाफ मैराथन में गांधी मैदान से 21 किमी की दौड़ में उद्योग विभाग के प्रधान सचिव संदीप पौंड्रिक, मोतिहारी के डीएम कपिल, मद्य-निषेद्य विभाग के कार्तिकेय, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के एमडी महेंद्र कुमार और रामचंद्र डूंगू भी दौड़े।
- अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित धाविका हिमा दास, ओलंपिक एथलीट अंजू बाबी जार्ज, कला संस्कृति विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी, जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह ने 21 किमी श्रेणी की दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
- 21 किमी की श्रेणी में 600 प्रतिभागियों ने भाग लिया। पटना हाफ मैराथन में 10 किमी श्रेणी में ढाई हजार लोगों ने भाग लिया।