पीएम मोदी देंगे बिहार को 294 करोड़ की योजनाओं की सौगात

आगामी 10 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहारवासियों को 294.53 करोड़ की विभिन्न योजनाओं की सौगात देंगे। वहीं, अगले 25 सितम्बर तक पांच चरणों में अन्य विभागों की योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन का कार्यक्रम होना है, जिसमें बिहार को कई अन्य सौगातें मिलेंगी। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 10 सितम्बर को प्रस्तावित कार्यक्रम में मत्स्य, पशुपालन व कृषि विभाग से जुड़ी योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास होना है। उस दिन प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 107 करोड़ की लागत की परियोजना के शुभारंभ की घोषणा होगी। सीतामढ़ी के डुमरा में 5 करोड़ से बखरी मछली बीज फार्म, 10 करोड़ से रोग निदान और गुणवत्ता परीक्षण के लिए किशनगंज के मत्स्य पालन कॉलेज और पटना स्थित बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में जलीय रेफरल प्रयोगशला का उद्घाटन करेंगे। मधेपुरा में 1 करोड़ की लागत से मत्स्य चारा मिल, पटना के मसौढ़ी में 2 करोड़ की लागत से फिश ऑन व्हील्स, 2.87 करोड़ की लागत से कृषि विश्वविद्यालय, पूसा में समेकित मात्स्यिकी उत्पादन प्रौद्योगिकी केन्द्र का प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे।

इसके अलावा उसी दिन प्रधानमंत्री राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत 84.27 करोड़ की लागत से पूर्णिया सीमेन स्टेशन, 8.06 करोड़ की लागत से बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना में इम्ब्रयो ट्रांसफर टेक्नोलॉजी (ईटीटी) एवं आईवीएफ लैब तथा 2.13 करोड़ की लागत से बेगूसराय, खगड़िया, समस्तीपुर, नालन्दा व गया में तैयार सेक्स सॉर्टेड सीमेन परियोजना का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री डॉ.राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, समस्तीपुर में  74 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम के तहत 11 करोड़ की लागत से निर्मित स्कूल ऑफ एग्रीबिजनेस एंड रूरल मैनेजमेंट के भवन के उद्घाटन, ब्वायज हॉस्टल (27 करोड़), स्टेडियम (25 करोड़) और इंटरनेशनल गेस्ट हाउस (11 करोड़) का शिलान्यास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram