कोविड के दौरान बेहतर कार्य करने के लिए नीति आयोग ने देश के आकांक्षी जिलों में शुमार पूर्णिया जिला को चार करोड़ की सौगात दी है। नीति आयोग आयोग इससे पहले भी स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर करने पर पूर्णिया जिला को तीन करोड़ का इनाम देकर पुरस्कृत कर चुका है। दूसरा मौका है जब पूर्णिया जिला को पारितोषिक के तौर पर यह सम्मान मिला है। कोविड काल के दौरान जहां सब कामकाज ठप हो गया था। पूर्णिया में जिलाधिकारी राहुल कुमार के मार्गदर्शन में विकास कार्यों से लेकर रोजगार की चाल निरंतर बनी रही। कोविड काल के दौरान स्वास्थ्य सुविधा के तहत लोगों की कोरोना जांच से लेकर मास्क वितरण और टीकाकरण का कार्य अनवरत रहा। लोगों के रोजगार की दिशा में भी पहल की गयी। इसी बीच जल जीवन हरियाली, पेयजल योजना, तालाबों के सौंदर्यीकरण के अलावा मनरेगा मजदूरों को रोजगार भी दिया गया। कोविड काल में हजारों हाथ को काम मिला। पूर्णिया जिला में विकास के साथ रोजगार के हुए कामकाज को देखते हुए नीति आयोग ने जिला को यह तोहफा दिया है। इस चार करोड़ की राशि से इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के कार्य किए जाएंगे।