उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने आज उन राशन कार्ड धारकों को लाभ पहुंचाने के लिए मेरा राशन मोबाइल ऐप की शुरूआत की, जो लोग आजीविका की तलाश में नए स्थानों पर जाते हैं। नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सचिव सुधांशु पांडे ने कहा कि वर्तमान में 32 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत आते हैं- शेष चार राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के एकीकरण अगले महीनों में पूरा होने की उम्मीद है।
उन्होंने यह भी बताया कि अब तक यह प्रणाली देश में लगभग 69 करोड़ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-के तहत लाभार्थियों को जोड़ती है। श्री पांडे ने बताया कि वन नेशन वन राशन कार्ड कोविड-19 महामारी के समय प्रवासी मजदूरों के लिए काफी लाभकारी सिद्ध हुई, जिन्हें सब्सिडी वाले खाद्यान उठाने की अनुमति दी गई थी।