मैथ‍िली के प्रस‍िद्ध गीतकार रवींद्रनाथ ठाकुर का निधन

ख़बरों में क्यों :

मैथिली के महान गीतकार व कवि रवींद्र नाथ ठाकुर का बुधवार को दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे 86 वर्ष के थे .

प्रमुख बिंदु :

  • रवींद्र नाथ ठाकुर मूल रुप से पूर्णिया जिले के धमदाहा के रहने वाले थे।
  • प्रथम मैथिली फिल्म ममता गायब गीत के भी गीतकार रहे रवींद्र नाथ ठाकुर को प्रसिद्ध साहित्यकार बाबा नागार्जुन ने अभिनव विद्यापति का उपनाम दिया था
  • बिहार सरकार शिक्षा विभाग द्वारा गठित मैथिली अकादमी निदेशक सह सचिव के पद पर भी वे रहे थे। मिथिलांचल के साथ-साथ पूरे देश में मैथिली को उन्होंने अपनी कलम व फिर सुर से नई समृद्धि प्रदान की थी।
  • प्रबोध साहित्य सम्मान, मिथिला रत्न सम्मान व मिथिला विभूति जैसे डेढ़ दर्जन राष्ट्रीय पुरस्कारों से पुरस्कृत रवींद्र नाथ ठाकुर के गीत अब भी मिथिला के हर घर में गुनगुनाए जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram