ख़बरों में क्यों :
साहित्यिक सामाजिक संस्था सामयिक परिवेश द्वारा बिहार उद्यमी संघ के विक्रमशिला सभागार में आयोजित साहित्य समागम कार्यक्रम में कवि डॉ लक्ष्मी शंकर बाजपेयी, डॉ ममता किरण व श्योराज सिंह बेचैन को प्रेम नाथ खन्ना स्मृति सम्मान प्रदान किया गया।
प्रमुख बिंदु :
- साहित्यिक सामाजिक संस्था “सामयिक परिवेश” द्वारा 2015 से देश भर से चुने गए वरिष्ठ साहित्यकार व कवियों को यह सम्मान देती आ रही है।
- इस अवसर पर चर्चित साहित्यकार डॉ शिवनारायण, ममता मेहरोत्रा, समीर परिमल, संजीव मुकेश, रूबी भूषण, पूनम सिन्हा, श्रेयसी व डॉ सुधा सिन्हा आदि उपस्थिति थीं।