बिहार के खनिज एवं उद्योग

बिहार के खनिज एवं उद्योग

BPSC प्रारंभिक परीक्षा में पूछे गए  प्रश्न

1. बिहार के उद्योगों का कमिश्नर दफ्तर कहां स्थित है ?

Ans – पटना

2. बिहार में पटसन उद्योग की पट्टी कहां अवस्थित है ?

Ans – उत्तर पूर्वी बिहार मैदान

3. कपिलांश धातु उद्योग की स्थापना कहां हुई बक्सर ?

Ans – जिला का राजपुर

4. बिहार में तेल शोधक कारखाना कहां अवस्थित है ?

Ans – बड़ौनी

5. बरौनी तेल शोधक कारखाने की उत्पादन क्षमता कितनी है ?

Ans – 33 लाख टन

 

अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न

1. भारत का एकमात्र पायराइट उत्पादक राज्य कौन सा है ?

Ans – बिहार

2. बिहार में अंश और पहाड़ियों में पाइराइट का खान पाया जाता है वह किस जिले में अवस्थित है ?

Ans – रोहतास

3. बिहार में चीनी मिट्टी कहां पर पाई जाती है ?

Ans – भागलपुर मुंगेर बांका

4. बिहार में चुना पत्थर पाया जाता है कहां पर पाई जाती है ?

Ans – सोन घाटी के पश्चिम तथा कैमूर की पहाड़ियों पर

5. बिहार के किस जिले में अभ्रक पाया जाता है ?

Ans – नवादा गया जमुई

6. बिहार में डोलोमाइट कहां पाया जाता है ?

Ans – रोहतास

7. बिहार के किस जिले में रूबी अभ्रक पाया जाता है ?

Ans – नवादा

8. उच्च कोटि के चाइना क्ले बिहार के किस जिले में पाया जाता है ?

Ans – बांका

9. बिहार में मैग्नेटाइट कहां पर पाया जाता है ?

Ans – जमुई एवं गया

10. क्वार्टजाइट बिहार के किस जिले में पाया जाता है ?

Ans – मुंगेर

11. बिहार के किस जिले में गैलेना पाया जाता है ?

Ans – बांका

12. बिहार के किस जिले में बहुरंगी ग्रेनाइट पाया जाता है ?

Ans – नवादा

13. बिहार में सोना के सुरक्षित भंडार कहां पर अवस्थित हैं ?

Ans – जमुई पश्चिम चंपारण तथा मुंगेर

14. बिहार के उद्योगों का कमिश्नर दफ्तर कहां स्थित है ?

Ans – पटना

15. बिहार में तेल शोधक कारखाना अवस्थित है ?

Ans – बड़ौनी

16. बरौनी का तेल शोधक कारखाना किस देश के सहयोग से बना है ?

Ans – रूस

17. बिहार में स्थित बरौनी तेल शोधक कारखाने का निर्माण किस पंचवर्षीय योजना काल में हुआ ?

Ans – तृतीय

18. बरौनी तेल शोधक कारखाना की स्थापना कब हुई थी ?

Ans – 1964

19. बिहार में दवाएं बनाने का कारखाना कहां पर स्थित है ?

Ans – हाजीपुर

20. बिहार में कहां पर खाद्य प्रसंस्करण और वनस्पति बनाने का कारखाना स्थित है ?

Ans – पटना एवं औरंगाबाद

21. बिहार राज्य के बरौनी में स्थित तेल शोधक कारखाना किसकी इकाई है ?

Ans – भारतीय तेल निगम

22. बिहार में कहां पाए लाइट्स फास्फेट एवं केमिकल्स लिमिटेड उर्वरक संयंत्र स्थित है ?

Ans – अमझौर

23. बिहार में चमड़ा प्रसंस्करण के उद्योग अवस्थित है ?

Ans – पश्चिम चंपारण मुजफ्फरपुर और बरौनी

24. बिहार में बंदूक बनाने का कारखाना कहां अवस्थित है ?

Ans – मुंगेर

25. बिहार का सबसे पुराना उद्योग है ?

Ans – चीनी

26. बिहार में सर्वप्रथम चीनी मिल की स्थापना कब और कहां हुई थी ?

Ans – 1905 महरोड़ा

27. अविभाजित बिहार में प्रथम सीमेंट कारखाना कब स्थापित हुआ था ?

Ans – 1921

28. बिहार में जूट उद्योग क्षेत्र कहां पर केंद्रित है ?

Ans – उत्तर पूर्वी क्षेत्र

29. बिहार में सीमेंट के कारखाना कहां पर स्थित हैं ?

Ans – डालमियानगर

30. बिहार में सूती वस्त्र उद्योग का सर्वाधिक विस्तार कहां पर है ?

Ans – भागलपुर तथा गया

31. बिहार में रेल इंजन मरम्मत करने का कारखाना कहां स्थित है ?

Ans – जमालपुर

32. बिहार में सिगरेट का संगठित क्षेत्र मे कारखाना कहां पर अवस्थित है ?

Ans – मुंगेर

33. बिहार का महत्वपूर्ण कागज उद्योग कहां है ?

Ans – डालमियानगर

34. बिहार में रेशमी वस्त्र उद्योग का सर्वाधिक विकास कहां हुआ है ?

Ans – भागलपुर

35. बिहार में रासायनिक खाद्य का कारखाना कहां स्थित है ?

Ans – बड़ौनी

36. बिहार के किस जिले में सर्वाधिक चीनी में का कारखाना स्थापित है ?

Ans – पश्चिम चंपारण

37. बिहार का कौन सा जिला नायलॉन उद्योग के लिए प्रसिद्ध है ?

Ans – मुंगेर

38. राज्य सरकार के सहयोग से किस जिले में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क की स्थापना की जा रही है ?

Ans – पटना

39. नई उद्योग नीति के तहत बिहार के किस स्थान पर सीमेंट फैक्ट्री की स्थापना प्रस्तावित है ?

Ans – कहलगांव

40. नई औद्योगिक नीति के तहत बिहार के किस स्थान पर मिनी स्टील प्लांट की स्थापना प्रस्तावित है ?

Ans – बेगूसराय

41. पटना में स्थापित होने वाला सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क का देश में कौनसा स्थान है ?

Ans – 15वां

42. निम्नलिखित में से किस वैश्विक कंपनी को बिहार में लोकोमोटिव कारखाना स्थापित करने का ठेका मिला है ?

Ans – जीई एवं अल्स्टोम

43. बिहार का सबसे प्रमुख कृषि आधारित उद्योग है ?

Ans – चीनी उद्योग

44. 18वीं शताब्दी में बिहार किस उद्योग के लिए चर्चित केंद्र रहा था ?

Ans – सोड़ा उद्योग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram