मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट (Bihar Cabinet) की बैठक हुई. बैठक में कैबिनेट ने 13 एजेंडों पर अपनी मुहर लगाई. नीतीश कैबिनेट ने समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नांडिस की जयंती 3 जून को राजकीय समारोह के रूप में मनाने की स्वीकृति दे दी.
प्रमुख बिंदु :
- कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर 809 करोड़ रुपये की राशि, कंटीजेंसी फंड के तहत एडवांस स्वीकृति
- 15वें वित्त आयोग की अंतरिम अनुशंसा के आलोक में 2416 करोड़ रुपये की स्वीकृति, वित्तीय वर्ष 2020- 21 में दी गई राशि, शहरी स्थानीय निकायों को आवंटित कराई गई राशि
- परिवहन विभाग में163 पद का सृजन
- क्षेत्रीय कार्यालय में LDC की पदों का सृजन ट्रासपोर्ट टैक्स भुगतान में छूट, ई रिक्शा को भी मिली छूट, 30 सितंबर 2020 तक कर सकेंगे भुगतान
- बिहार कोषागार संहिता 2011 के नियम 349 में संशोधन