बिहार में कोरोना संक्रमितों के इलाज को लेकर रेमडेसिवीर दवा की आपूर्ति अब दो की जगह पांच कंपनियों के माध्यम से की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने शनिवार को बताया कि रेमडेसिवीर दवा की खरीद को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बिहार मेडिकल आधारभूत संरचना विकास कंपनी लिमिटेड (बीएमआइसीएल) को निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य में अभी हेट्रो और सिप्ला कंपनियों द्वारा रेमडेसिवीर इंजेक्शन की आपूर्ति की जा रही थी। लेकिन अब कैडिला, माल्सन व डॉ. रेड्डी कंपनी की रेमडेसिवीर दवा की खरीद होगी। इसके लिए बीएमआइसीएल को संबंधित कंपनियों से बातचीत करने और खरीद करने का निर्देश दिया गया है।
जानकरी के अनुसार एक हजार रेमडेसिवीर दवा अस्पतालों को उपलब्ध करायी गयी है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि 1 से 2 दिनों में रेमडेसिवीर दवा की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित होने की उम्मीद है।