ख़बरों में क्यों ?
राज्य के सीतामढ़ी ज़िले के राधोपुर बखरी में सीता माता की 257 फीट ऊँची प्रतिमा स्थापित करने की तैयारी शुरू हो गई है। इसका निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।
प्रमुख बिंदु
- विदित है कि देश में सीता माता की सबसे ऊँची प्रतिमा सीतामढ़ी के राधोपुर बखरी में स्थापित होगी। इसका निर्माण रामायण रिसर्च काउंसिल द्वारा करवाया जाएगा।
- सीतामढ़ी में हर धर्म और वर्ग के लोग इस प्रतिमा को बनाने में सहयेाग कर रहे हैं। यहाँ देश का पहला सांस्कृतिक दूतावास केंद्र भी स्थापित किया जाएगा।
- ज्ञातव्य है कि सीतामढ़ी में स्थापित होने वाली सीता माता की प्रतिमा के प्रचार-प्रसार के लिये 14 जनवरी से रथयात्रा रवाना की जाएगी। यह रथयात्रा पूरे देश में भ्रमण करेगी।