ख़बरों में क्यों?
बिहार सरकार के सौजन्य सँ उपेंद्र महारथी शिल्प संस्थान, पटना द्वारा भोपाल में “बिहार शिल्प मेला 2022” आयोजित किया गया
प्रमुख बिंदु
- इस मेले में बिहार के कलाकारों द्वारा संस्कृति कार्यक्रम, कारीगरों द्वारा जीवंत प्रस्तुति तथा बिहार के स्वादिष्ट व्यंजन प्रमुख आकर्षक रहें
- इसमें बिहार के कुशल शिल्पी, बुनकर एवं उद्यमी द्वारा निर्मित हस्तशिल्प और हस्तकरघा की सामग्रियों की प्रदर्शनी एवं बिक्री की जाएगी।