भारत और अमरीकी नौसेनाओं के बीच दो दिन का अभ्यास बंगाल की खाड़ी में शुरू हुआ। पासेक्स नाम का यह अभ्यास दोनों देशों के बीच रक्षा और शैन्य साझेदारी के बढ़ते सामंजस्य को रेखांकित करता है।
भारतीय नौसेना ने अपने युद्धपोत शिवालिक और लंबी दूरी के निगरानी विमान पी-81 को इस अभ्यास में तैनात किया है जबकि अमरीकी नौसेना यूएसएस थियोडोर रूसवैल्ट को उतारा है। इस बेड़े में विमानवाहक युद्धपोत और बड़ी संख्या में विध्वंसक, युद्धपोत और अन्य जहाज शामिल हैं। पहली बार भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों को भी इस युद्धाभ्यास में शामिल किया गया है।